अल्मोड़ा..अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध, बंद की दुकान, सड़क पर दिया धरना

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। नगर में अतिक्रमण की कार्रवाई का कड़ा विरोध लोग कर रहे हैं। आज भी लोगों ने कड़ा विरोध किया। अपनी दुकानें बंद रखी। सड़क पर धरना देकर नारेबाजी भी की। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई।

दरअसल, यहां कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा। इसका लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं। आज नगर के बेस अस्पताल के आसपास के व्यापारियों ने विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। इसके बाद धरना दिया। लोगों ने कहा कि लंबे समय से लोग अपना रोजगार कर रहे हैं। अब उनको अतिक्रमण के नाम पर हटाया जा रहा है। सभी ने इस मामले में सरकार से कोर्ट में पैरवी करने की मांग की और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोकने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  जिप्सी में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे पर्यटक

यहां पर सारे प्रतिष्ठान बंद होने से मरीजों को काफी परेशानी हुई। दवा और जांच के लिए उनको मुख्य बाजार आना पड़ा। इस दौरान विधायक मनोज तिवारी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक, पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख आनंद कनवाल, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल,उक्रांद जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रताप कनवाल, गजेंद्र सिंह कनवाल, बीएस मनकोटी, भूपेंद्र सिंह कनवाल, प्रत्येश पांडे, मनोज सिंह बिष्ट, कनवाल, सभासद अमित साह, ललित कनवाल, भुवन भास्कर राठौर,विनय किरौला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद