मनोविज्ञान दिवस: एक दिवसीय कार्यशाला
Almora: राष्ट्रीय परामर्श मनोविज्ञान दिवस के उपलक्ष पर मनोविज्ञान विभाग एसएसजे विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में एक दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ. राजेश भट्ट मनोविज्ञान विभाग दून विश्वविद्यालय देहरादून ने व्याख्यान दिया। उन्होंने मनोवैज्ञानिक शैक्षिक योग्यता एवं आरसीआई में पंजीकरण से संबंधित कई सारी भ्रांतियों को दूर किया। इसके बाद कार्यक्रम में प्रो.आराधना शुक्ला रिटायर प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने अपने व्याख्यान में परामर्श दिवस को मनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। बताया कि उत्तम परामर्शदाता बनने के लिए हमारा निष्पक्ष सोच धैर्य एवं दूर दृष्टि का होना आवश्यक है। कार्यक्रम में रोल प्ले के माध्यम से शोधार्थी आकांक्षा जोशी एवं विनीता पंत अतिथि व्याख्याता एसएसजे विश्व विद्यालय अल्मोड़ा ने बताया कि एक परामर्श सत्र किस प्रकार संपन्न किया जाता है। कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के डिप्लोमा के छात्र छात्राओं ने वीडियो के माध्यम से काउंसलिंग, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी भ्रांतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इसके साथ ही शोधार्थी रजनीश जोशी मनोविज्ञान विभाग एसएसजे विश्व विद्यालय अल्मोड़ा व्याख्यान में रंगों से जुड़ी हमारी सकारात्मक मानसिकता एवं रचनात्मकता को रंग चिकित्सा के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम निदेशक प्रोफेसर मधुलता नयाल विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने बताया कि हम परीक्षा तनाव से बचने के लिए कई सारी तकनीको जिनसे हम अपनी स्मृति को बढ़ा सकते हैं के बारे में बताया चकिंग मेथड और रैंचो तकनीक प्रमुख रूप से रही। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो.एनएस भंडारी कुलपति एसएसजे विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में प्रो.एम गुफरान रिटायर प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग, डॉ प्रीति टम्टा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में कार्यक्रम को 1 साल में बातें हुए समाप्त किया।
इस अवसर पर निदेशक प्रो.मधु लता नयाल सहित प्रोफेसर आराधना शुक्ला, प्रोफेसर एम गुफरान, डॉ प्रीति टम्टा, डॉ रुचि कक्कड़, डॉ सुनीता कश्यप, डॉक्टर पूजा कमल, विनीता पंत, रजनीश जोशी, मोनिका बंसल, दिव्या पंत,आकांक्षा जोशी, विजय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद