कुमाऊं: जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला…. 5 छात्रों को घर भेजा
गरमपानी (नैनीताल) जवाहर नवोदय विद्यालय में भी जूनियर छात्रों की रैगिंग का मामला सामने आया है।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में सीनियर छात्रों के जूनियर छात्रों की रैगिंग की बात सामने आने के बाद 12वीं कक्षा के 5 छात्रों को घर भेज दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है। ये मामला कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है।
जूनियर छात्रों को अनुशासन सिखाने की बात सामने आई। आरोप है कि सीनियर छात्र जूनियर छात्रों को अनुशासन सिखाने के नाम पर उनकी रैगिंग ले रहे हैं। उनसे मैस से खाना मंगवाने के साथ ही अन्य काम करा रहे थे। शिकायत मिलने पर जांच की गई। नवोदय विद्यालय समिति के लखनऊ संभाग के असिस्टेंट कमिश्नर पीआर प्रसाद राव बीते 17 मार्च को विद्यालय पहुंचे।
करीब 40 से अधिक विद्यार्थियों की काउंसलिंग की। बाद में आरोपों से घिरे 40 में से करीब 12 विद्यार्थियों के नाम सामने आए। विद्यालय के प्रधानाचार्य, असिस्टेंट कमिश्नर तथा उप प्रधानाचार्य की टीम ने अभिभावकों के सामने विद्यालय प्रबंधन के अनुसार सभी आरोपित पांचों छात्रों को घर भेज दिया गया है। इनमें दो छात्र अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचकर परीक्षा में शामिल होंगेे। प्रधानाचार्य राज सिंह के अनुसार अभी कुछ और विद्यार्थियों पर फैसला होना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद