हल्द्वानी के बिड़ला स्कूल और एमबीपीजी के छात्र रजत बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट,बागेश्वर के हैं रहने वाले

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। ब्लॉक कार्यालय के पास भगवानपुर के पास एवं मूलरूप से बागेश्वर जिले के कांडा कमश्यार के रहने वाले रजत जोशी को शनिवार को देहरादून स्थित प्रतिष्ठित इंडियन मिलिट्री अकैडमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त किया। सीडीएस परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद रजत ने आईएमए में प्रशिक्षण पूरा किया।

इससे पहले वह इंडियन कोस्ट गार्ड में छह महीने तक असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में सेवा दे चुके हैं। उनके दिवंगत दादा खेमा नंद जोशी ने 17 कुमाऊं रेजिमेंट में सेवा दी। पिता सब-इंस्पेक्टर नवीन चंद्र जोशी वर्तमान में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस में लद्दाख में सेवारत हैं। मां चंद्रा जोशी उनके जीवन की प्रेरणा स्रोत रही हैं।उनके ताऊजी सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर जीवन चंद्र जोशी ने एयर डिफेंस में सेवा दी।

यह भी पढ़ें 👉  एमबीपीजी: छात्र-छात्राओं के लिए ये है आवश्यक सूचना

जबकि चाचा सूबेदार मोहन चंद्र जोशी अभी 19 कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत हैं। रजन ने बिड़ला स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की। एमबीपीजी कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की।रजत की इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद