रानीखेत की यशोदा ताइवान वर्ल्ड मास्टर गेम्स में बिखेरेंगी प्रतिभा का जादू

रानीखेत। उत्तराखंड के रानीखेत की बेटी और राजूहा पौड़ा कोठार की शिक्षिका, जिला खेल समन्वयक यशोदा कांडपाल ताइवान में होने वाले प्रतिष्ठित वर्ल्ड मास्टर गेम्स में भारत का परचम लहराने को तैयार हैं। यशोदा ट्रिपल जंप और हार्डल रेस में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी। इस वैश्विक आयोजन में 148 देशों के लगभग 20 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जहां यशोदा भारत का गौरव बढ़ाएंगी।
यशोदा का यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले वे इटली, मलेशिया और सिंगापुर में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कई पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। उनकी मेहनत, लगन और खेल के प्रति जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उनके पति जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यरत हैं और उनके सबसे बड़े प्रेरणास्रोत रहे हैं।
यशोदा की इस उपलब्धि पर रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, बीईओ हरेंद्र साह, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट सहित तमाम स्थानीय लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर गर्व जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद