उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आपदा से तबाही, पढ़े नया अपडेट

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में खीरगंगा नदी में आई भीषण बाढ़ ने गंगोत्री यात्रा के प्रमुख पड़ाव धराली गांव को तबाह कर दिया है। इस प्राकृतिक आपदा ने गांव के कई होटल, लॉज, रेस्टोरेंट और घरों को नेस्तनाबूद कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 40-50 घर बह गए हैं और 50 से अधिक लोग लापता हैं। कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
आपदा की सूचना मिलते ही सेना, एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शहीदी ने बताया कि तीन टीमें, जिनमें प्रत्येक में 35 सदस्य हैं, घटनास्थल पर भेजी गई हैं। ये टीमें फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।


मौसम विज्ञान केंद्र ने 6 अगस्त को उत्तरकाशी में भारी बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना जताई है। इसके चलते जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिले के सभी शासकीय, गैर-शासकीय, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है। प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में कल स्कूलों में अवकाश, आदेश जारी

जिला प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं, लेकिन बाढ़ से हुए नुकसान ने धराली गांव के सामने गंभीर संकट खड़ा कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद