हल्द्वानी: पाल कॉलेज में ऐसे मनाया गय फ्रेशर डे, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में फ्रेशर डे का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में रैंप वॉक, टैलेंट राउंड, सांस्कृतिक नृत्य और अन्य रोमांचक गतिविधियों ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन नारायण पाल, सचिव कामिनी पाल, एमडी निर्भय पाल, शिवांगी पाल, मुख्य अतिथि दीपा दरमवाल (जिला पंचायत अध्यक्ष), एडमिशन एंड मार्केटिंग निदेशक हेम पांडे, सभी विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने नए विद्यार्थियों का स्वागत किया। चेयरमैन नारायण पाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्र-छात्राओं के शैक्षिक व सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देते हैं और जीवन के संघर्षों को पार करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई पर ध्यान देने और माता-पिता के विश्वास को बनाए रखने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शिक्षक संघ का आंदोलन तेज, कल चित्रशिला घाट पर करेंगे विरोध प्रदर्शन

फ्रेशर डे में दीपक सुयाल (बीएड) और मानसी भट्ट (बीएड) को मिस्टर व मिस फ्रेशर, हिमांशु (बीसीए) और बबीता राणा (बीएड) को मिस्टर व मिस अटायर, अभिषेक लोहिया (बीबीए) और याशिका थापा (बीकॉम) को मिस्टर व मिस टैलेंट चुना गया। होटल प्रबंधन, बायोटेक, बीबीए, बीसीए और बीएड विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का समापन प्रसिद्ध कुमाऊंनी गायक गोविंद दिगार की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद