कुमाऊं के इस कॉलेज में छात्र- छात्राओं का संकट, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

कुमाऊं के जिस एमबीपीजी कॉलेज में बीते साल तक बीएससी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में आसानी से छात्र-छात्राओं को दाखिला नहीं मिल पाता था। उन कक्षाओं में इस बार छात्रों का संकट खड़ा हो गया है। जून माह से सितंबर माह तक छह से अधिक बार हुई प्रवेश प्रक्रिया एवं प्राध्यापकों के समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को कॉल करने के बाद भी बीएससी प्रथम सेमेस्टर में 1680 सीटों में से 665 सीटें खाली रह गई। वहीं, कॉमर्स वर्ग में 1080 सीटों में से 170 सीटें खाली हैं। जबकि कला वर्ग में 3375 सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं, हालांकि कुछ छात्रों के अन्य कॉलेजों में दाखिला लेने के कारण कुछ सीटें खाली हुई हैं। अब तक 5058 छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में प्रवेश के लिए पहुंचे हैं। जिनमें से 4778 छात्रों ने फीस जमा कर ली है। प्रवेश प्रभारी डॉ. नवल लोहनी ने बताया कि रिक्त सीटों के बारे में शासन को भी सूचना मांगने पर भेजी गई है।
प्राध्यापकों के अनुसार एमएसी में 20, एमकॉम में 15, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में 3, इंटीरियर डिजाइन पाठ्यक्रम में 25, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में 11, पीजी डिप्लोमा इन योग में 40 और पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग में 40 सीटें खाली हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कांग्रेस का प्रदर्शन, ये है मामला
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद