अल्मोड़ा: गोलू मंदिर में पशुबलि के खिलाफ जन जागरण अभियान, नशामुक्ति की गूंज, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। चितई, अल्मोड़ा स्थित श्री गोलू मंदिर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर गायत्री परिवार अल्मोड़ा द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी पशुबलि पर पूर्ण रोक और नशामुक्ति के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया। श्रद्धालुओं से पशुबलि के स्थान पर सात्विक पूजा करने की अपील की गई। उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय के पशुबलि पर रोक संबंधी आदेशों की जानकारी दी गई।

इस दौरान मंदिर के आसपास नशामुक्ति अभियान भी चलाया गया। “अनाचार का अंत हो, पशुबलि बंद हो” और “नशा नाश की जड़ है भाई, फल इसका अतिशय दुखदाई” जैसे नारों के साथ श्री गंगनाथ मंदिर से श्री गोलू मंदिर तक जुलूस निकाला गया, जिससे वातावरण भक्ति और जागरूकता के रंग में रंग गया। अष्टमी के दिन मंदिर परिसर में माता के भक्ति गीतों और जन जागरण के भजनों ने समां बांध दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़:गणाई गंगोली में तालाबंदी के एक घंटे में डॉक्टर की तैनाती

गायत्री परिवार दौलाघट के परिजन जगजीवन खोलिया ने बताया कि गायत्री परिवार, अल्मोड़ा पिछले 24 वर्षों से पशुबलि के खिलाफ यह अभियान चला रहा है। निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप मंदिर में पशुबलि की कुप्रथा अब लगभग समाप्त हो चुकी है। नवरात्रि में सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं, लेकिन पशुबलि के लिए बकरा लाने वालों की संख्या अब 10-20 तक सिमट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा ब्रेकिंग…सिरौनिया में सूरज ढलते ही घरों में कैद हुए लोग, ये है दहशत की वजह

गायत्री परिवार रवाड़ी बग्वालीपोखर के हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि पशुबलि से न तो प्राणों की रक्षा हो सकती है और न ही किसी प्राणी को दुख देकर सुख प्राप्त किया जा सकता है। अभियान में गायत्री परिवार रवाड़ी बग्वालीपोखर और दौलाघट के सदस्यों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन का भी सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़ें 👉  डाक सेवा में आज से बड़े बदलाव, आपको मिलेगा फायदा

अभियान में हीरा सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, भवन चंद्र कव्वाल, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, जगजीवन खोलिया, अंबादत सती, नंदन सिंह बिष्ट, नंदी देवी, मंजू बोरा, मंजू जोशी, सरोज भट्ट, उषा जोशी, रीता पांडे, डॉ. मीनाक्षी पांडे, नीलम नेगी, मीनू भट्ट, मोहन चंद्र पांडे, हरीश बिष्ट, बलवंत कुमार, अर्जुन सिंह नेगी, पुरनचंद कांडपाल, प्रमोद कुमार, भीम सिंह अधिकारी आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद