अल्मोड़ा: जागेश्वर के जटा गंगा प्री-वेडिंग डेस्टिनेशन की तैयारी, पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा: विकास भवन सभागार में जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित जिला योजना की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिला योजना के तहत 7475.70 लाख रुपये के परिव्यय को अनुमोदित किया गया। इस बजट में सामान्य मद के लिए 5715.70 लाख रुपये, एससीएसपी के लिए 1737.30 लाख रुपये और टीएसपी के लिए 22.70 लाख रुपये शामिल हैं। बैठक में जिला योजना समिति के अध्यक्ष सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आवंटित धनराशि पर सहमति जताई और जनपद की जनसांख्यिकी एवं भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप बजट बढ़ाने की मांग उठाई।
जल संस्थान: 1320.47 लाख रुपये
लोक निर्माण विभाग: 1053.47 लाख रुपये
प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग: 507.45 लाख रुपये
पर्यटन विभाग: 450 लाख रुपये
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग: 320 लाख रुपये
पेयजल निगम: 540 लाख रुपये
कृषि विभाग: 320 लाख रुपये
शिक्षा विभाग: 370 लाख रुपये
पशुपालन विभाग: 386 लाख रुपये
अन्य विभागों के लिए भी धनराशि आवंटित की गई।
डॉ. धन सिंह रावत ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिला योजना के प्रस्तावों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू किया जाए। उन्होंने विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने और जिला योजना की धनराशि को जनपद के विकास के लिए उपयोग करने पर जोर दिया। साथ ही, जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को बजट में शामिल करने और उनके पत्राचार का जवाब देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “जनप्रतिनिधियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। उनके क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की जानकारी उन्हें अवश्य दी जाए।”
जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की भूमिका
बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने प्रभारी मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत के साथ की। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने जिला योजना 2025-26 के लिए विभागवार बजट का प्रस्तुतीकरण दिया और पिछले वर्ष के नवाचारों व कार्यों की जानकारी साझा की। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला योजना में जनप्रतिनिधियों के सभी प्रस्तावों को शामिल करने का प्रयास किया गया है।
पर्यटन और शिक्षा में नए प्रयास
जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जागेश्वर क्षेत्र में जटा गंगा के उद्गम को प्री-वेडिंग डेस्टिनेशन और ऐरावत गुफा को योगा व मेडिटेशन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा, प्रत्येक ब्लॉक में क्षेत्रीय विधायकों के सहयोग से एक आदर्श स्कूल विकसित करने की योजना है।
बैठक में विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, सल्ट विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि, मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद