अल्मोड़ा में यहां पार्किंग बनाने की योजना, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: नगर में बढ़ते जाम की समस्या के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी/नगर आयुक्त नगर निगम रामजी शरण शर्मा आज नगर का निरीक्षण किया। अल्मोड़ा में बढ़ती जाम की समस्या के निदान हेतु आज करबला से धारानौला तक कई स्थानों का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जाम की समस्या के समाधान हेतु अतिरिक्त पार्किंग बननी आवश्यक हैं। इन पार्किंग के लिए दुगालखोला, ताम्र नगरी, ऑफिसर कॉलोनी, बड़ीबगीचा तथा धारानौला में स्थानों का चिन्हीकरण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चयनित स्थलों पर पार्किंग के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएं, जिससे आगे की कार्यवाही की जा सके।
मौके पर उपस्थित मेयर अजय वर्मा ने कहा कि नगर अल्मोड़ा में सुविधाएं बढ़ाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही नई पार्किंगों के निर्माण का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाएगा, जिससे नई पार्किंगों का निर्माण कर लोगों को राहत दी जा सके।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण सिंह भंडारी सहित अन्य संबंधित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के इस इलाके में गुलदार ने महिला को मार डाला

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद