Subscribe our YouTube Channel

भर्ती घोटाला: 200 से अधिक ने खरीदा पेपर….. 10 से 15 लाख दिए,करोड़ो का हुआ खेल, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

देहरादून न्यूज। उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा घोटाले में अब बड़े राज खुलकर सामने आ रहे हैं। बताया जाता है कि 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने पेपर खरीदा और 10 से 15 लाख की रकम पेपर खरीदने में दी गई। अब एसटीएफ की जांच में इस बात की पुष्टि हो रही है। करीब 20 से 25 करोड़ रुपये का खेल पेपर घोटाले में होने की बात सामने आ रही है।

हालांकि अभी तक 90 लाख की रकम ही बरामद हो पाई है। एसटीएफ बीते 15 दिनों से इस मामले की जांच कर रही है। इसमें अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से चार सरकारी कर्मचारी हैं और तीन संविदा पर तैनात कर्मचारी हैं। जबकि छह कर्मचारी प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले हैं।

अब तक जांच में करीब 150 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार, सभी ने इन्हीं कर्मचारियों के नाम बताए हैं। इसी आधार पर अब एसटीएफ इन लोगों के खिलाफ और पुख्ता सुबूत तलाशने में जुट गई है।

ये बात आई सामने

जांच में पता चला कि इन लोगों ने अलग-अलग गिरोह बनाकर करीब 200 लोगों को यह पेपर बेचा था। इनमें से सबसे अधिक अभ्यर्थी उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र के हैं। हरेक से 10 से 15 लाख रुपये वसूले गए थे। अधिकतर को पेपर को सोशल मीडिया के माध्यम से सर्कुलेट किया गया था, जबकि, कुछ जगहों पर होटल, रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस में बैठकर बांटा गया था। हालांकि, अभी तक किसी अभ्यर्थी को इस मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है।

ये भी है चर्चा

स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र के 80 उम्मीदवारों की कामयाबी पहेली बनी हुई है। इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के कामयाब होने में उसी क्षेत्र के एक नेता का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में भी इसी नेता का नाम उछला था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments