दिल्ली में 7 जून से खुलेंगी दुकान, नया अनलॉक प्लान से लोगों को ये मिलेगी राहत, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

 

दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली सरकार अभी लॉकडाउन जारी रखेगी, लेकिन सरकार अब 7 जून से लोगों को ढील देने जा रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए अनलॉक प्लान की जानकारी दी। इसके तहत राजधानी में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा। लेकिन लोगों को काफी रियायत मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि बाजारों और मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जाएगा। स्टैंड अलोन दुकानें सातों दिन खुलेंगी। मॉल की दुकानों पर भी ऑड-ईवन लागू होगा।

ये भी होगा
निजी दफ्तर 50% क्षमता के साथ खुलेंगे
जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी

दिल्ली मेट्रो भी 50% क्षमता के साथ शुरू होगी

सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के अधिकारी 100%

इसके नीचे वाले 50% अधिकारी ही काम करेंगे।

जरूरी सेवाओं में लगे 100% कर्मचारी काम कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ दिल्ली ने अपनी लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ी है, अब वक्त अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाने का वक़्त है।

केजरीवाल ने कहा कि हम कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद