अल्मोड़ा ब्रेकिंग….रुद्रपुर का रेस्टोरेंट कारोबारी और बिन्दुखत्ता का युवक बाइक चोरी में गिरफ्तार….. पढ़े पूरी खबर…..
सजग पहाड़ डेस्क
अल्मोड़ा: नगर के आफिसर्स कालोनी निवासी मुकुल कुमार सिंह की बाइक चोरी के मामले में अल्मोड़ा पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक रुद्रपुर का रेस्टोरेंट कारोबारी और दूसरा बिन्दुखत्ता का युवक शामिल है। दोनों रुद्रपुर से स्कूटी में अल्मोड़ा आये। यहां से बाइक चोरी कर ली।
पुलिस के मुताबिक नगर के आफिसर्स कालोनी निवासी मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि 13 जून उसने भैरव मंदिर के पास अपनी बाइक खड़ी की। वह सामान खरीदने बाजार चला गया। वापस आया तो उसकी बाइक वहां पर नही थी। इसके बाद पुलिस ने एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश के बाद सीसीटीवी खंगाले। इसमें 2 लोगों को चिन्हित किया गया। दोनों को पुलिस ने दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया। चोरी की बाइक भी गिरफ्तार की। मामले की जांच कर रहे दरोगा गौरव जोशी ने बताया कि संदिग्ध में दयाल जोशी रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प में रेस्टोरेन्ट चलाता है।पंकज राणा वर्तमान में घर पर ही रहता है। दोनों आपस में दोस्त हैं।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे रुद्रपुर से स्कूटी में अल्मोड़ा आये। बाइक चोरी कर अधिक लाभ कमाने के लिए बाइक बेचने के फिराक में थे। पंकज राणा पूर्व में उधमसिंहनगर में चोरी के मामले में, दयाल जोशी आबकारी अधिनियम के मामले में प्रकाश में आया है। उन्होंने बताया दयाल जोशी (32) पुत्र लीलाधर जोशी, निवासी छतीना खाल द्वाराहाट हाल निवासी वार्ड नंबर 3 ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर, पंकज राणा (31 ) पुत्र रमेश सिंह राणा, निवासी लंकाटापू बिन्दुखत्ता लालकुआं नैनीताल के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी टीम में उनि गौरव जोशी,संदीप सिंह, खुशाल कुमार,दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद