हल्द्वानी: वीकेंड पर बदला यातायात प्लान, ये की गई सख्ती

हल्द्वानी: वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने 18 से 20 अप्रैल तक तीन दिवसीय रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह प्लान यात्रा रूट पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर प्रभावी होगा। नैनीताल और कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों को अपने वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी, बल्कि उनके लिए शटल सेवा संचालित की जाएगी। भारी वाहनों का आवागमन सुबह 6 से 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
हल्द्वानी और काठगोदाम के लिए ट्रैफिक व्यवस्था:
- पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले पर्यटक वाहन तीनपानी फ्लाई ओवर से गौलापार और नारीमन होते हुए जाएंगे।
- कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों को ऊंचापुल तिराहा, चौफला चौराहा और चम्बल पुल तिराहा के बीच रोका जाएगा।
- तीनपानी, मंडी, टीपी नगर से भारी वाहनों को गौलापार, आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने रोका जाएगा।
- चोरगलिया रोड से भारी वाहनों को खेड़ा चौराहा के पास रोका जाएगा।
- पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाले भारी वाहन सुबह 6 से 10 बजे तक जनपद सीमा पर रोके जाएंगे।
नैनीताल और कैंचीधाम के लिए विशेष इंतजाम:
- नैनीताल में पार्किंग भरने पर कालाढूंगी से आने वाले वाहनों को रूसी-1 और नारायण नगर कालाढूंगी रोड की अस्थायी पार्किंग में रोका जाएगा, जहां से शटल सेवा उपलब्ध होगी।
- हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को रूसी-2 हल्द्वानी रोड पर पार्क कर शटल सेवा से नैनीताल भेजा जाएगा।
- कैंचीधाम और भवाली जाने वाले वाहनों को रातीघाट मार्ग सैनेटोरियम भवाली या विकास भवन भीमताल में पार्क कर शटल सेवा से गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।
काठगोदाम में विशेष डायवर्जन: यातायात दबाव बढ़ने पर दोपहर 3 बजे के बाद कैंचीधाम से आने वाले वाहन नंबर 1 बैंड ज्योलिकोट से रूसी बाईपास द्वितीय और प्रथम होते हुए कालाढुंगी जाएंगे। तल्लीताल से आने वाले वाहन रूसी-2 हल्द्वानी रोड से रूसी-1 कालाढूंगी रोड, मंगोली होते हुए जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद