कवायद: विधायक निधि से लगेगी सिटी स्कैन मशीन
लोगों को नही करनी होगी लंबी दूरी तय
बागेश्वर: यदि उम्मीद के मुताबिक सब ठीक ठाक रहा तो बागेश्वर जिले में भी लोगों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए विधायक ने कवायद शुरू कर दी है। वह विधायक निधि से सिटी स्कैन मशीन लगाएंगे। विधायक चंदन राम दास ने विधायक निधि से मशीन लगाने लगाने के लिए धनराशि देने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ बैठक कर मंथन भी किया। उन्होंने कहा कि जिले में इस वक्त सभी मशीनें हैं, लेकिन सिटी स्कैन मशीन जिले की पहली जरूरत है। इसमें धन की कमी आड़े नहीं आएगी।
मालूम हो कि जिले बने दो दशक से अधिक समय हो गया है। इसके बावजूद अभी तक जिले में सिटी स्कैन मशीन नहीं लग पाई। इस कारण लोगों को अल्मोड़ा, हलद्वानी जाना पड़ रहा है। कोरोना काल में दूसरे शहरों में जाना भी कठिन हो रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद