दुःखद:असिस्टेंट प्रोफेसर की सड़क हादसे में मौत, उत्तराखंड में शोक की लहर

खबर शेयर करें

 

देहरादून: नरेंद्रनगर डिग्री कॉलेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. मनोज सुंदरियाल की सड़क हादसे में मौत हो गई।बद्रीनाथ हाइवे पर तोताघाटी के पास पहाड़ से उनकी गाड़ी पर पत्थर गिर गया। बाद में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन से उत्तराखंड में शोक की लहर है।
आज ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी व सौड़पाणी के बीच कार के ऊपर भारी पत्थर आ गिरा। हादसे में राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में प्रवक्ता डॉ. मनोज सुंदरियाल गंभीर रूप से घायल हो गए। ऋषिकेश की ओर जा रहे सेना की जवानोंं ने कार के अंदर फंसे मनोज को कार की छत काटकर बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कार में चालक समेत उनके बड़े भाई भी सवार थे। कार की पिछली सीट पर डा. मनोज सुदंरियाल बैठे थे। जबकि आगे की सीट पर उनके बड़े भाई पंकज बैठे थे। पत्थर गिरने के बाद कार चालक और पंकज बाहर निकल गए। लेकिन मनोज अंदर ही फस गए। सिर में चोट लगने के कारण मनोज बेहोश हो गये। बाद में उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गढ़वाल विवि में भी मनोज ने सेवाएं दी। अमर उजाला समाचार पत्र में भी वह रहे। उनके निधन पर पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा- सीएम ने जनता से लिया फीड बैक, अफसरों को दिए ये निर्देश
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद