हल्द्वानी:शादी के लिए सागर अग्रवाल बन गया सैम अली, ये है पूरा मामला

खबर शेयर करें

प्रेमिका के कहने पर 2021 में आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व कई फर्जी दस्तावेज बनाए

हल्द्वानी। यहां वनभूलपुरा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर दूसरे समुदाय की युवती से विवाह करने के मामले में जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रेमिका की शर्त पर ही सागर नाम के युवक ने शादी के लिए खुद के आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र में नाम बदलकर सैम अली करवा लिया। इस मामले में शिकायत की गई तो पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए। अब पुलिस ने पांच लोगों पर नामजद मुकदमा किया है।

भोलानाथ गार्डन हल्द्वानी निवासी शिकायतकर्ता ज्योति अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसके भाई सागर अग्रवाल की वनभूलपुरा निवासी फरहीन नाम की युवती से दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। इसी बीच उसके भाई सागर ने फरहीन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी के आयुष कोटनाला की शानदार उपलब्धि, हासिल किया पहला स्थान

फरहीन एक सेंटर चलाकर आधार कार्ड बनाने का कार्य करती है। ज्योति ने आरोप लगाया कि फरहीन ने सागर के सामने धर्म परिवर्तन के बाद ही शादी करने की शर्त रखी थी। उसकी बातों में आकर सागर ने फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर उनमें अपना नाम सैम अली खान कर दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार वर्ष 2021 में दोनों ने शादी की थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में तैनाती को लेकर शिक्षिकाओं में तनातनी, ये है पूरा मामला

पूर्व में जब उसने धर्म परिवर्तन के मामले की एसडीएम से शिकायत की तो भाई ही उसे धमकी देने लगा था। शिकायतकर्ता ने बीते दिन वनभूलपुरा थाने में भाई और उसकी पत्नी पर धर्म परिवर्तन के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने, फर्जी पहचान के आधार पर विवाह करने और उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।

एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले की जांच के बाद कई तथ्य सामने आए हैं। काठगोदाम के एक मौलवी व हसमत अली नाम के लोगों ने फरहीन व सागर की कलमा पढ़ाकर शादी कराई थी। दोनों को सारी चीजें पता होने के बाद भी उन्होंने पुलिस को जानकारी नहीं दी। एसओ भाकुनी ने बताया कि मामले में पति-पत्नी समेत मौलवी, हसमत अली व मलका परवीन नाम की महिला के खिलाफ फर्जीवाड़े समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी के आयुष कोटनाला की शानदार उपलब्धि, हासिल किया पहला स्थान

पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों ने मलका परवीन निवासी वार्ड नं0-14 पश्चिमी भाग वनभूलपुरा का आधार कार्ड एवं शपथपत्र माता के रूप में प्रस्तुत कर जन्म प्रमाण पत्र के लिए सीएचसी से ऑनलाइन आवेदन किया। जिसके बाद सागर का सैम अली नाम से जन्म प्रमाण पत्र दिनांक 27 सितम्बर 2022 को रजिस्ट्रार जन्म एंव मृत्यु नगर निगम हल्द्वानी से जारी हुआ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद