नैनीताल…. वीडियो कॉल में कहा मैं जिंदगी से हूं परेशान….. उसके बाद नहीं हो रहा है संपर्क, तलाश में जुटी पुलिस
नैनीताल। यहां एक व्यक्ति ने अपने परिजनों से वीडियो कॉल कर कहा कि वह अपनी जिंदगी से परेशान है। इसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। परिजनों के साथ ही इस मामले में पुलिस भी परेशान है। लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है। दरअसल जो व्यक्ति लापता है वह कैदी है। आजीवन कारावास के मामले में हरिद्वार जेल में बंद है। इन दिनों पेरोल पर घर आया हुआ है।
पुलिस के अनुसार हरिद्वार के मोहम्मदपुर कुन्हारी लक्षण निवासी राजीव सैनी हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। उसको हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में रखा गया था। युवक 15 दिन की पैरोल पर छूट कर घर आया था। जिसके बाद वह हाईकोर्ट में अपने वकील से मिलने नैनीताल पहुंचा लेकिन पैरोल से छूट कर घर जाने के बदले युवक हनुमानगढ़ी क्षेत्र आया और अपनी जिंदगी से परेशान होने की बात वीडियो कॉल के जरिए परिजनों को दी। इसके बाद युवक का परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया। वहीं परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए देर रात त्रिताल पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद आज पुलिस की टीम परिवार संग हनुमानगढ़ी के जंगलों पर सर्च अभियान चलाया, लेकिन पुलिस को इस बीच कोई सफलता हाथ नहीं लगी। तल्लीताल थाने के प्रभारी अशोक श्याम सिंह बोरा ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पहाड़ी क्षेत्र में कैदी का केवल पर्स बैग बरामद हुआ है। कैदी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद