सैनिक स्कूल घोड़ाखाल 10वीं बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित, इसलिए मिला सम्मान

भवाली। देश की प्रतिष्ठित सैन्य शिक्षण संस्थाओं में शुमार सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को एक और गर्व का अवसर प्राप्त हुआ है। स्कूल को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में सर्वाधिक कैडेट भेजने के लिए 10वीं बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार तिलैया में आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल सम्मेलन में प्रदान किया गया, जहाँ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल को ट्रॉफी सौंपी। इस सम्मेलन में देशभर के 33 सैनिक स्कूलों ने हिस्सा लिया था।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और कैडेटों की असाधारण उपलब्धियों के दम पर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सैन्य शिक्षा, नेतृत्व विकास और अनुशासन के क्षेत्र में शीर्ष पर है। वर्ष 1966 में स्थापित इस स्कूल का मुख्य उद्देश्य कैडेटों को एनडीए के लिए शैक्षणिक, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करना रहा है। यह ट्रॉफी विद्यालय की उत्कृष्टता, समर्पित शिक्षकों, कर्मचारियों और कैडेटों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने कहा, “यह सम्मान कैडेटों को देश सेवा के लिए तैयार करने और सैनिक स्कूलों की महत्वपूर्ण भूमिका को एक बार फिर रेखांकित करता है।”
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद