अल्मोड़ा: द्वाराहाट की युवती पर धर्म परिवर्तन दबाब बनाने वाला समीरुल इस्लाम गिरफ्तार, ये है मामला

अल्मोड़ा। द्वाराहाट पुलिस ने युवती से मारपीट, यौन उत्पीड़न, धर्म परिवर्तन का दबाव और पैसे की मांग करने के मामले में मुख्य आरोपी समीरुल इस्लाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।3 अगस्त को द्वाराहाट थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज की कि समीरुल इस्लाम ने उनकी पुत्री के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी, यौन उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाकर पैसे मांगे। शिकायत पर थाना द्वाराहाट में धारा 69, 115(2), 351(2), 352 बीएनएस और 3/5 उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुराग लगाकर आरोपी समीरुल इस्लाम, पुत्र सदिकुल इस्लाम, निवासी तुगलकाबाद, साउथ ईस्ट दिल्ली को 3 अगस्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद