चम्पावत: गुलदार की दहशत से स्कूल बंद, ये है मामला

खबर शेयर करें

चम्पावत। जिले के बाराकोट ब्लॉक में गुलदार के डर से छह स्कूल अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिए गए हैं। इस संबंध में बीईओ ने आदेश जारी किया। जीआईसी बाराकोट का समय बदल कर सुबह 10 से दोपहर ढाई बजे किया गया है।

च्यूरानी के धरगड़ा तोक में बीते मंगलवार को गुलदार के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बीईओ कमल भट्ट ने बताया कि अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एक सप्ताह तक स्कूल बंद रखने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि छह स्कूलों प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय च्यूरानी, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मिरतोली, प्राथमिक विद्यालय पुनई और प्राथमिक विद्यालय पट्यूड़ा में अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुस्साहस : हल्द्वानी कोतवाली में ही रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की नाक फोड़ी, ये है मामला

बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट में बुधवार को पीटीए और एसएमसी की बैठक हुई। प्रधानाचार्य आशीष ओली ने बताया कि स्कूल अब सुबह 10 से दोपहर ढाई बजे तक खुलेगा। बैठक में छात्र कृष्ण सिंह, दिनेश के पिता देव सिंह अधिकारी के निधन पर शोक जताया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद