बड़ी खबर…. यहां SDM घूस लेते गिरफ्तार, ये था आरोप, अब जांच में जुटी है अफसरों की टीम

खबर शेयर करें

 

सजग पहाड़ डेस्क

 

उदयपुर: माइंस काम को चालू रखने की एवज में 50 हजार की घूस मांगने वाले SDM को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

ये था मामला
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को उदयपुर जिले के लसाड़िया SDM सुनील झिंगोनिया को जयपुर में गिरफ्तार किया। झिंगोनिया को मंगलवार को उदयपुर में कोर्ट में पेश किया जाएगा।झिंगोनिया पर माइन संचालक से बंधी मांगने का आरोप है।

ये बताया
ACB के DG बीएल सोनी ने बताया कि लिसाड़िया SDM सुनील झिंगोनिया के खिलाफ एक माइंस कारोबारी ने जयपुर में ACB ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया कि वह लीगल माइंस चलाते हैं। इसको बंद करने की धमकियां देकर SDM उसे परेशान कर रहा था। इस माइंस काम को चालू रखने की एवज में SDM 50 हजार रुपए की मासिक बंधी मांग रहा है।

पहले जांच की
चित्तौड़गढ़ एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया। ACB कार्रवाई की भनक लगने पर सुनील झिंगोनिया फरार हो गया था। इसके बाद सुनील के खिलाफ केस दर्ज कर जांच डीएसपी सचिन शर्मा को सौंपा गई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद