रामनगर में जंगल गए बुजुर्ग लापता, चलाया सर्च अभियान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। रामनगर वन प्रभाग के क्यारी गांव में जंगल गए बुजुर्ग लापता हो गए। बुजुर्ग पर बाघ के हमले की आशंका से ग्रामीणों और परिजन परेशान हैं। वन विभाग की कांबिंग में जंगल से बुजुर्ग के कपड़े बरामद हुए हैं। ग्रामीण और वन विभाग की टीम ने देर रात तक जंगल में सर्च अभियान चलाया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। क्यारी गांव निवासी भुवन चंद्र बेलवाल (60 वर्ष) पुत्र माध्वानंद बेलवाल बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे गांव के निकट ही रामनगर वन प्रभाग की देचौरी रेंज के जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे। देर शाम तक जब वह नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने इसकी खबर ग्रामीणों को दी। फिर वन विभाग को सूचना दी गई। देर रात तक बुजुर्ग का पता नहीं लग पाया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में खाई में गिरा वाहन, 2 की मौत, यहां पर हुआ हादसा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद