अल्मोड़ा ब्रेकिंग……. पढ़िये, भाष्कर पांडे के खिलाफ क्यों दर्ज किया गया राजद्रोह का मुकदमा

खबर शेयर करें

Almora: माओवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 20 हजार के इनामी माओवादी भाष्कर पांडे के खिलाफ अब राजद्रोह का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। उससे बरामद दो पैनड्राइव की जांच करने पर उसमें देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने संबंधी दस्तावेजों के साथ ही पार्टी का अलग संविधान व प्रतिबंधित संगठन से संबंधित साहित्य मिले। इन्हें कई फोल्डर में सेव किया गया था। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि माओवादी से बरामद दोनों पैनड्राइव की जांच के लिए सीओ ने न्यायालय से अनुमति मांगी थी। जांच में जो चीजें सामने आईं हैं। उस आधार पर राजद्रोह का मुकदमा लिखा गया है। मामले की अभी जांच जारी है।

ये है भास्कर पांडे
भनोली तहसील के भगरतोला गांव निवासी मोआवादी भाष्कर पांडे को पुलिस व एसओजी टीम ने बीती 13 सितंबर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से दो-दो पैनकार्ड व वोटरआइडी तथा आधार कार्ड बरामद किया गया था। आरोपी से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर कई तरह की पुलिस को जानकारी अब तक मिल चुकी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद