देहरादून में आज से सेमिनार, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

खबर शेयर करें

देहरादून। आज से देहरादून में आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन सहित अन्य मुद्दों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इसमें देश विदेश के कई विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम, डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड रेसिलिएंस, अर्ली वार्निंग सिस्टम एंड प्रेपियर्डनेस, रिस्पॉन्स, रिकवरी और आपदा के बाद किए जाने वाले पुनर्वास व पुनर्निर्माण कार्यों पर चर्चा की जाएगी।

इस सम्मेलन को उत्तराखंड को विश्व पटल पर स्थापित करने की एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है। सम्मेलन में लद्दाख और अंडमान निकोबार के लेफ्टिनेंट गवर्नर भी शिरकत करेंगे। ग्राफिक एरा में इस महत्वपूर्ण सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। इसके लिए सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर को खासतौर से सजाया गया है। विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग ब्लॉक में इस सम्मेलन के तकनीकी सत्र एक साथ 20 से अधिक स्थानों पर चलेंगे। विश्वविद्यालय के ग्राउंड में आपदा प्रबंधन पर एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद