दुग्ध संघ अल्मोड़ा में गोष्ठी…. डा. वर्गीज कुरियन को याद किया

खबर शेयर करें

Almora: दुग्ध संघ अल्मोड़ा में डा. वर्गीज कुरियन के जन्म शताब्दी के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ताओं ने डॉ. कुरियन के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके योगदान को याद किया। डॉ. कुरियन ने भारत में लगभग 30 सस्थाओं की स्थापना की जिसमे प्रमुख अमूल, गुजरात मिल्क मार्केटिग फैडरेशन, इरमा व एनडीडीबी आदि शामिल हैं। श्वेत कान्ति के जनक कहे जाने वाले डॉ. कुरियन सदैव किसानों के हित लाभ की बात करते थे वो कहते थे कि मेरा किसान मजबूत तो मेरा भारत मजबूत होगा। कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। गोष्ठी को दुग्ध सघ के प्रभारी प्रधान प्रबंधक अरुन नगरकोटी ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि आज के दिन गुजरात में डॉ. कुरियन का जन्म शताब्दी समारोह धूम धाम से मनाया जा रहा है, जो कि पिछले एक माह से शताब्दी समारोह के कार्यक्रम देशभर में चल रहे थे। इस अवसर पर दुग्ध सघ के प्रभारी जीएम अरुन नगरकोटी, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक नरेन्द्र लाल वर्मा, प्रभारी वित्त डीके वर्मा प्रभारी स्टोर नवीन पन्त प्रभारी दुग्धशाला नरेश शर्मा प्रभारी उर्पाजन राजेन्द्र काण्डपाल राजेन्द्र लटवाल, बलवन्त रावत, पंकज मेहता, कैसर खान, सुनीता उप्रेती, महेन्द्र मेहता, प्रकाश जोशी, आन्द सिह, सोनू जोशी, गणेश लोहनी मुन्नी मेहता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद