निर्वाचन विभाग का वरिष्ठ सहायक निलंबित, ये है वजह

खबर शेयर करें

 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से की गई है कार्रवाई

सजग पहाड़ डेस्क:

 

चंपावत जिले के खेतीखान में नवविवाहिता की हत्या के मामले में जेल गए आरोपी कुलदीप सिंह बिष्ट को निलंबित कर दिया गया है। वह चंपावत में जिला निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात था। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह माहरा ने बताया कि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को कुलदीप सिंह बिष्ट को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड- हाईस्कूल टॉपर के स्कूल पर खड़े हुए सवाल, होगी जांच

इसलिए किया गया

खेतीखान के डिंग्डवाल गांव निवासी राजेंद्र सिंह बोहरा की पुत्री किरन (21) का विवाह बीते 10 मार्च को पाटन-पाटनी के जोड्या निवासी कुलदीप सिंह बिष्ट के साथ हुआ था। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि किरन की मुंह दबाकर हत्या की गई। इसके बाद किरन के पति कुलदीप सिंह बिष्ट और सास हीरा देवी के खिलाफ दहेज एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद