अल्मोड़ा न्यूज: सात माह की मासूम की जलकर मौत

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। सात माह की मासूम की जलकर मौत हो गई। चूल्हे की आग की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। हायर सेंटर ले जाते समय बच्ची ने दम तोड़ दिया। मामला स्याल्दे तहसील के ग्राम पंचायत उपराड़ी के छबोलाछना तोक का है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह खीमराम की सात माह की बेटी लक्षिता चूल्हे की आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस पड़ी। इस दौरान बच्ची की मां गौशाला में मवेशियों को चारा देने के लिए गई हुई थी। जबकि बच्ची के पिता दूसरे कमरे में सोये हुए थे। बच्ची की मां ने गौशाले से लौटने पर जब बच्ची की हालत देखी तो घर में चीख पुकार मच गई जिसके बाद गांव व पड़ोसियों की सहायता से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट लाया गया जहां डाक्टर एसके विश्वास ने प्राथमिक उपचार कर बच्ची को सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। 108 की सहायता से बच्ची को हल्द्वानी ले जाया जा रहा था लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:शादियों का सीजन, वोट देने आए दूल्हा दुल्हन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद