उत्तराखंड: यहां एडिट कर युवती की अश्लील फोटो शेयर की, मुकदमा दर्ज
पुलिस मामले की जुटी जांच में, फर्जी आईडी में लगाई थी फ़ोटो
सजग पहाड़ डेस्क हरिद्वार:
फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर युवती की अश्लील फ़ोटो शेयर करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। अभी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है युवती की फोटो एक फर्जी आइडी में लगाई गई। उसके लिए अभद्र भाषा लिखकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड की गई।
ये था मामला
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने शिकायत कर पुलिस को बताया कि बीते 15 जनवरी को उसको पता चला कि किसी ने उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल करते हुए एक फर्जी आइडी बनाई है। जिसमें अभद्र भाषा लिखकर उसे मैसेज भेजे जा रहे है। एडिट कर अश्लील बनाकर पोस्ट की गई है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पहले यह मामला एसटीएफ पुलिस ने दर्ज किया था। लेकिन अब रानीपुर भेज दिया है। जिसके बाद यहां भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद