बस की टक्कर से बेटा घायल, मां ने 17 दिन बाद दर्ज कराई रिपोर्ट, ये है पूरा मामला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। तल्ली हल्द्वानी की अलकनंदा कॉलोनी निवासी मंजू नेगी ने अपने बेटे करण कुमार (20) के साथ 26 अक्टूबर की रात हुई सड़क दुर्घटना की शिकायत 17 दिन बाद कोतवाली हल्द्वानी में दर्ज कराई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शिकायतकर्ता मंजू नेगी ने तहरीर में बताया कि करण रात करीब 11 बजे बाजार से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। धान मिल बरेली रोड स्थित कृष्णा मॉल के पास लालकुआं की ओर से आ रही बस के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गलत साइड में आकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे करण गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के समय मौके पर मौजूद करण के दोस्त संजू जायसवाल ने उसे एसटीएच में पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चोटों की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने करण को साई हॉस्पिटल ले जाया। जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि करण के बाएं पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई थी।

28 अक्टूबर को ऑपरेशन कर पैर में प्लेटें डाली गईं। 14 नवंबर को कोतवाली पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना कारित करने का मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद