दिवंगत छात्र के घर पहुंचे एसएसजे कैंपस के कुलपति प्रो. बिष्ट, जताई शोक संवेदना

खबर शेयर करें

नैनीताल। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट कुछ दिवस पूर्व सोबन सिंह जीना परिसर के छात्रावास में  में अपने जीवन की लीला समाप्त करने वाले विद्यार्थी के परिजनों  के घर जाकर मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

मृतक छात्र के परिजन नैनीताल 7 नम्बर में निवास करते हैं। कुलपति प्रो बिष्ट ने मृतक छात्र के परिजनों के घर जाकर संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि इस असमय घड़ी में उनके साथ हैं। कुलपति प्रो बिष्ट ने विद्यार्थियों को अपने एक संदेश में कहा कि विद्यार्थी हताश न हों, मानसिक अवसाद जैसी स्थितियों को अपने में हावी न होने दें। अपने दुःख को साझा करें। अपने अभिभावकों को दुःख न पहुचाएं। सकारात्मक रहकर अभिभावकों के सपनों को साकार करने का प्रयास करें। वे सकारात्मक भाव रखकर जीवन के कठिन क्षणों का सामना करें। उन्होंने मृतक के परिजनों का ढांढस बढ़ाते हुए कहा कि वे उनके दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। उनकें साथ डा दीपक मेलकानी,डा.मोहित रौतेला,वीरेंद्र जोशी,छात्रसंघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट , मनमोहन रोका,परीक्षित देव, प्रमोद कुमार आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:चितई मंदिर में लगा जाम
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद