एसएसपी ने बदले थाना और चौकी प्रभारी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने किए कई थाना और चौकी प्रभारी बदल दिए हैं। अरुण कुमार सैनी को रामनगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जबकि हरेंद्र चौधरी को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। ………………..

इनको दी गई है जिम्मेदारी

1. निरीक्षक श्री अरूण कुमार सैनी–पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर।

2. निरीक्षक श्री हरेंद्र चौधरी–प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला

3. निरीक्षक श्री उमेश कुमार मालिक–प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी।

4. निरीक्षक श्री हेम चन्द्र पंत–पुलिस लाइन से प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ।

5. उo नि0 श्री विजय पाल–प्रभारी एसओजी से थाना हल्द्वानी।

6. उo नि0 श्री अनीस अहमद–प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी एसओजी।

7. उo नि0 श्री विरेंद्र सिंह बिष्ट–थानाध्यक्ष भीमताल से थाना मुखानी।

8. उo नि0 श्री जगदीप सिंह नेगी–प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला

9. उo नि0 श्री प्रकाश पोखरियाल–प्रभारी चौकी गर्जिया से प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव।

10. उo नि0 श्री राजवीर सिंह नेगी–थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी गर्जिया।

11. अ०उoनि0 श्री त्रिभुवन सिंह–प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी से थाना भीमताल।

12. उo नि0 श्री पंकज जोशी–पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी।

13. उo नि0 श्री जसबीर सिंह–प्रभारी चौकी सलडी से थाना कालाढूंगी।

14. उo नि0 श्री विजय कुमार–प्रभारी चौकी धारी से प्रभारी चौकी सलडी।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला

15. उo नि0 श्री अरूण सिंह राणा–थाना भीमताल से प्रभारी चौकी धारी।

16. महिला उoनि0 सुनीता कुंवर–प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी से थाना काठगोदाम।

17. महिला उoनि0 लता खत्री–थाना काठगोदाम से प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी।

18. उo नि0 श्री गुलाब सिंह–प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी बैलपडाव।

19 उo नि0 श्री श्याम सिंह बोरा–थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद