हल्द्वानी: अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, जेसीबी का शीशा टूटा, ये है मामला

हल्द्वानी। मुखानी रोड पर प्रस्तावित सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को शनिवार को स्थानीय लोगों के भारी विरोध और पथराव का सामना करना पड़ा। हंगामे के दौरान कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे मशीन का शीशा टूट गया।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ, लेकिन स्थिति बेकाबू होने से टीम बिना कार्रवाई पूरी किए वापस लौट गई। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जब टीम मुखानी रोड पर पहुंची। यहां राजस्व विभाग की भूमि पर सार्वजनिक शौचालय बनाने की योजना है।
जैसे ही जेसीबी आगे बढ़ी, कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और अचानक पथराव कर दिया। फिलहाल सुरक्षा कारणों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थगित कर दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद

