अल्मोड़ा: विज्ञान महोत्सव में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

खबर शेयर करें

राजकीय इंटर कॉलेज गरूड़ाबांज में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन मुख्यअतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विज्ञान आज केवल एक विषय ना होकर दैनिक जीवन की जरूरत बन गया है। मानव जीवन की विभिन्न समस्याओं का निराकरण विज्ञान में ही निहित है। इसलिए विद्यालयों में वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए। महोत्सव के संयोजक प्रधानाचार्य त्रिवेन्द्र सिंह ने शिक्षकों से विद्यार्थियों को नए-नए प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। महोत्सव में सीनियर और जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर अपने मॉडल और ड्रामा प्रस्तुत किये। महोत्सव में सीनियर वर्ग की माॅडल प्रदर्शनी में खाद्य स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय में सुनीता प्रथम, ममता द्वितीय, परिवहन एवं संचार विषय में बबीता पाण्डे प्रथम, महिमा बिष्ट द्वितीय, प्राकृतिक खेती विषय में तेज सिंह प्रथम , मनीष कुमार द्वितीय , आपदा प्रबंधन विषय में लता पांडेय प्रथम, अक्षत कुमार द्वितीय, गणितीय प्रतिरुपण एवं संगणात्मक चिंतन विषय में रवि प्रथम, कंचना बिष्ट द्वितीय, कचरा प्रबंधन विषय में सपना प्रथम, दीक्षा रौतेला द्वितीय, संसाधन प्रबंधन विषय में नितिन प्रसाद प्रथम, अंजलि आर्य द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में खाद्य स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय में करन प्रथम, चांदनी बिष्ट द्वितीय परिवहन एवं संचार विषय में हिमांशु प्रकाश पाण्डेय प्रथम, प्राकृतिक खेती विषय में अमित प्रसाद प्रथम, रश्मि साह द्वितीय, आपदा प्रबंधन विषय में कोमल प्रथम, राघव जोशी द्वितीय, गणितीय प्रतिरूपण एवं संगणात्मक चिंतन विषय में ममता प्रथम,मनीषा गैड़ा द्वितीय, कचरा प्रबंधन विषय में सिद्धार्थ प्रथम, कंचन पाण्डे द्वितीय, संसाधन प्रबंधन विषय में लक्की बिष्ट प्रथम स्थान पर रहे। वही विज्ञान ड्रामा में राजकीय इंटर कॉलेज द्यूनाथल प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज गरूड़ाबांज द्वितीय और राजकीय इंटर कॉलेज खेती तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता का संचालन ब्लॉक विज्ञान समन्वयक जीवनलाल साह एवं रेखा जोशी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मोनिका वर्मा, मेघा मनराल, दीपा उप्रेती, सत्यवती गंगवार, शुभलक्ष्मी पन्त यामिनी तिवारी, गौरव डालाकोटी, संदीप गोस्वामी, हेम पंत, कृपाल सिंह नेगी, नवीन कुमार, सुरेश आर्य, लक्ष्मण सिंह रावत, पूरन चंद्र पांडे, नवीन कुमार, मोहन भट्ट, जीवनलाल, संतोष कुमार, बिशन लाल, हीरा सिंह डोभाल, दीपिका हयांकी, विनीता जोशी, नितेश काण्डपाल , मनीष पांडेय ज्योतिर्मय घोष, नीरज सिंह जयाड़ा, ललिता गैड़ा, दीप्ति पन्त, दीपिका हयांकी दुग्ताल, यामिनी आर्या, आशीष मौर्य, वन्दना बिष्ट, आराधना यादव, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई दीजिए: डीडीहाट की गौरी कन्याल ने कर दिया कमाल, जीती ये प्रतियोगिता
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद