अल्मोड़ा: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज नाई में उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क), देहरादून के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विज्ञान संगोष्ठी एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में कृतिका बिष्ट (कक्षा-9) प्रथम, तनुजा आर्या (कक्षा-11) द्वितीय और निशा आर्या (कक्षा-9) तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में रक्षित नयाल (कक्षा-8) प्रथम, दीपक सिंह भंडारी (कक्षा-7) द्वितीय और भावना बिष्ट (कक्षा-7) तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में दिशा भंडारी (कक्षा-7) प्रथम और लीला बिष्ट (कक्षा-7) द्वितीय स्थान पर रहीं।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. पवनेश ठकुराठी ने कहा कि आज देश में बाल वैज्ञानिकों की नितांत आवश्यकता है। और इस कार्य में विद्यालय सराहनीय योगदान दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  झोपड़ियों में आग लगने से भारी क्षति, पांच मवेशियों की जलकर हुई मौत

संयोजक विज्ञान शिक्षक अंकित जोशी ने कहा कि विज्ञान का हमारे व्यवहार एवं दैनिक जीवन में मौजूद है। उन्होंने भारत के महान नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक सीवी रमन के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। अर्थशास्त्र प्रवक्ता गणेश चंद्र शर्मा ने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन को सुगम व सरल बनाता है। इसलिए जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास किया जाना चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद