यहां स्कूल पहुंच गए छात्र, तब पता चला आज तो छुट्टी है

खबर शेयर करें


कपकोट। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद सोमवार शाम को जारी अलर्ट के बावजूद स्कूलों में छुट्टी का आदेश देर से मिलने से असमंजस की स्थिति बनी। आपदा प्रबंधन कार्यालय से छुट्टी का आधिकारिक आदेश रात 7:20 बजे प्राप्त हुआ। इस देरी के कारण सुबह स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राएँ और शिक्षक स्कूल पहुँच चुके थे, लेकिन छुट्टी की स्पष्ट जानकारी न होने से भ्रम बना रहा। कई स्कूलों में शिक्षण कार्य सामान्य रूप से जारी रहा और विद्यार्थियों को घर नहीं भेजा गया। शिक्षकों का कहना है कि यदि आदेश समय पर मिलता, तो यह असुविधा टाली जा सकती थी। अभिभावकों ने भी देरी पर नाराजगी जताते हुए माँग की कि भविष्य में ऐसी सूचनाएँ समय पर दी जाएँ, ताकि छात्रों और शिक्षकों को परेशानी न हो।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद