स्टंटबाज बाइक सवारों को टोकना पड़ा महंगा, कहासुनी के बाद बोलेरो सवार युवक पर कर दी फायरिंग, बाल-बाल बचा

खबर शेयर करें

सितारगंज। यहां स्टंटबाज बाइक सवार युवक एकाएक बोलेरो कार के आगे आ गए। इस पर जब बोलेरो चालक ने उन्हें टोका तो तैश में आए युवकों ने उस पर फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।

चोमेला निवासी साजिद अली पुत्र साबिर अली ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि तीन सितंबर की रात्रि वह अपने बोलेरो से घर चोमेला जा रहा था कि तभी जेल कैंप रोड इंटर कॉलेज के सामने नजरान अपने मोटरसाइकिल से स्टंट करते हुए ओवरटेक करने के प्रयास में उनके गाड़ी के सामने आ गया। जहां पर दोनों में मामूली कहासुनी हुई। जैसे ही साजिद अली नगर के युवराज होटल के निकट पहुंचा तो पीछे से मारुति स्विफ्ट कार पर सवार होकर आए सजी, जीशान, फरमान, खालिद व चुन्नू ने उनके गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें 👉  कल ये रहेगा अल्मोड़ा का ट्रैफिक प्लान

जब उन्होंने अपनी गाड़ी नहीं रोकी तो सजी व खालिद ने तमंचे से जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायर कर दी। जिससे उसकी गाड़ी को काफी क्षति हुई। साजिद अली ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में अपनी जान माल का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद