32 साल के युवक की संदिग्ध मौत, सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट, यहां का है मामला

खबर शेयर करें

मृतक के परिजनों ने लगाए कई आरोप

देहरादून न्यूज। देहरादून के एक निजी नशा मुक्ति केंद्र में सहारनपुर के एक रहने वाले 32 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक हरिद्वार के ज्वालापुर में काम किया करता था । परिजनों का आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों द्वारा टॉर्चर कर युवक मारा है। मामले की जांच की जा रही है।

युवक विगत कई वक्त से नशे का आदी था जिसके चलते परिजनों द्वारा उसे नशा मुक्ति केंद्र में रखा गया था। लेकिन मात्र 8 से 10 दिन में ही युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का यह भी आरोप है कि घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र की सभी सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद