महिला मित्र के साथ होटल में ठहरे पशुपालन विभाग के बाबू की हो गई संदिग्ध मौत……… ये पूरा मामला……………..

खबर शेयर करें

फिलहाल पुलिस कर रही है मामले की जांच

हल्द्वानी: थराली के रहने वाले एक व्यक्ति की यहां होटल में संदिग्ध मौत हो गई। बताया जाता है कि वह पशु पालन विभाग भीमताल में बड़े बाबू के पद पर तैनात था। हल्द्वानी के एक होटल में अपनी महिला मित्र के साथ ठहरा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से थराली जिला चमोली के रहने वाले दिनेश लाल पशु पालन विभाग भीमताल में बड़े बाबू के पद पर तैनात थे। वह विकास भवन भीमताल में रहते थे। मंगलवार की शाम वह विभाग में ही पौड़ी गढ़वाल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर तैनात अपनी महिला मित्र के साथ हल्द्वानी में रोडवेज स्टेशन के पास एक होटल में ठहरे। बुधवार सुबह वह नींद से उठे ही नहीं। उनके साथ होटल में रुकी महिला ने इस बात की सूचना होटल के स्टाफ को दी। सूचना पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने महिला से भी मामले को लेकर पूछताछ की। महिला ने बताया कि रात में दिनेश ने शराब पीने के बाद हृदय रोग संबंधी दवा खाई थी। सुबह जब वह उठी तो दिनेश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम डिपो की अयोध्या-लखनऊ सेवा में लगा ब्रेक, ये बताई जा रही वजह
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद