कुमाऊं: बारात में गया था आफिस असिस्टेंट, हो गई संदिग्ध मौत, परिजनों ने बताई ये वजह…..

खबर शेयर करें

खबर बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र की है। यहां पर बारात में गए आफिस असिस्टेंट की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जताई है।

बताया जाता है कि मृतक कपकोट तहसील के राजकीय इंटर कालेज चौड़ास्थल में आफिस असिस्टेंट के पद पर तैनात था। मृतक के चचेरे भाई महेद्र ओझा ने बताया कि बीते मंगलवार को मंगला प्रसाद (54) पुत्र रूप राम निवासी चौड़ा, लोहारखेत साढ़े चार बजे तक कालेज में थे। वहां बच्चों के पेपर चल रहे थे। शाम को घर आने के बाद वह गांव की एक बरात में गया। यहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद के परिणाम घोषित, इन छात्रों का शानदार प्रदर्शन

थानाध्यक्ष कपकोट वंदना चौहान ने कहा कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद