कुमाऊं: इस लापरवाही पर शिक्षिका निलंबित….. उपशिक्षाधिकारी कार्यालय में कर दिया गया अटैच
कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर एक शिक्षिका पर बड़ा आरोप लगा है। बताया जाता है कि छात्र-छात्राओं को पीएम पोषण योजना (मिड डे मील) से वंचित करने व भोजनमाता का मानदेय लटकाने पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। शिक्षिका को उपशिक्षाधिकारी कार्यालय भीमताल से अटैच कर दिया गया है। मामला राजकीय जूनियर हाईस्कूल बद्रीपुरा का है। यह मामला तब सामने आया जब बीते दिनों भोजनमाता संगठन ने एसडीएम हल्द्वानी से शिकायत कर जूनियर हाईस्कूल बद्रीपुरा में एक साल से पीएम पोषण योजना के तहत भोजन नहीं बनने व भोजनामाता को एक साल से मानदेय भुगतान नहीं होने की शिकायत की थी। मामला सामने आने के बाद उपशिक्षाधिकारी अंशुल बिष्ट ने जांच की। इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी। इसके बादप्रभारी प्रधानाध्यापिका कांति बिष्ट को पद से हटाकर डा. डीएन भट्ट को कार्यभार दिया गया। जबकि लापरवाही पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद