अल्मोड़ा में काला दिवस… पुरानी पेंशन देने की मांग को लेकर शिक्षकों ने ऐसे जताया विरोध, देखें फ़ोटो

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा की अपील पर आज अल्मोड़ा में सरकारी कर्मचारियों ने “काला दिवस” मनाया। कर्मचारियों ने बाजुओं पर काली पट्टी लगाकर विरोध किया। सरकार से जल्द पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग की।

राजकीय इंटर कालेज नौगांव रीठागाड़

कर्मचारियों ने कहा कि आज ही के दिन 1 अक्टूबर 2005 को सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को सरकार ने छीन लिया था। तब से कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन दिए जाने की मांग की। जबकि ताड़ीखेत में जिला संयोजक जीवन तिवाड़ी के नेतृत्व में विधायक प्रमोद नैनवाल से मिलकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला
जीआईसी चमुआधार ताड़ीखेत

प्रांतीय सचिव nopruf रविशंकर गुसाईं ने कहा कि “सरकार के अधीन काम करने का मतलब गुलामी नही होती, नैतिकता का ये पतन ही होगा कि एक कार्मिक की सारी जवानी को कार्य के लिए इस्तेमाल कर उसके बुढ़ापे की आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा छीन ली जाए”। जिला संयोजक जीवन चंद्र तिवाड़ी ने कहा कि पुरानी पेंशन हक़ है कर कार्मिक का लेकिन सरकार द्वारा हमें शेयर मार्केट के हवाले कर दिया गया है जो को अनैतिकपूर्ण है जो हमें मंजूर नहीं है। पूरे जनपद के 11 ब्लॉकों में अलग अलग स्थानों पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए काला दिवस मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला

इस अवसर पर प्रांतीय सचिव रविशंकर गुसाईं, जिला संयोजक जीवन चंद्र तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष भैंसियाछाना गिरीश बिष्ट, ब्लॉक मंत्री भिक्यासैण दिनेश देवतल्ला, अध्यक्ष भिक्यासैण कमलेश पांडेय, गौरब पांडेय, वीरेंद्र सिजवाली, रमेश रावत, ब्लॉक मंत्री उमेश शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष ताड़ीखेत रमेश राम, बिंदु कोहली, विमला बिष्ट, गीता राणा, सुनीता बोरा, शीला, मीना मेहरा, शिप्रा भट्ट, राधा जोशी आदि अनेक कार्मिकों ने इस अवसर पर विरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला

ब्लॉक संसाधन केंद्र में विरोध जताया
राजकीय इंटर कालेज नाई
राजकीय इंटर कालेज लालपुरी श्यालदे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद