उत्तराखंड: यहां सरकारी स्कूल में छात्र संख्या बढ़ाने को शिक्षकों ने शुरू की अनूठी योजना

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या सरकार के लाख प्रयास के बाद भी नहीं बढ़ पा रही है। इस परेशानी से निपटने को राउमावि रानीबाग के शिक्षकों ने अनूठा प्रयोग शुरू किया है। उन्होंने खुद के प्रयास व लोगों के सहयोग से छात्रों के आने-जाने के लिए निशुल्क वैन सेवा शुरू की है। मंगलवार को विधायक बंशीधर भगत ने इसका उद्धाटन किया।

31 से 75 पहुंची छात्र संख्या: शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में छात्र संख्या बढ़ाने को शिक्षकों व अभिभावकों ने एक अभिनव कदम उठाया है। अपने संसाधनों से निशुल्क स्कूल वैन शुरू की है। जो दमुवाढूंगा समेत आसपास के इलाकों से बच्चों को स्कूल व घर छोड़ेगी। बताया कि मंगलवार से 7 सीटर वैन सेवा शुरू की है। बीते साल स्कूल में 31 छात्र थे। इस बार वैन सेवा शुरू करने से छात्र संख्या 75 पहुंच गई। प्रधानाचार्य निरंजन पांडे ने बताया, वैन अगले पांच साल के लिए अनुबंधित की है, इसका खर्च शिक्षक, लोगों के सहयोग से होगा।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद