लमगड़ा में किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

अल्मोड़ा। लमगड़ा थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, 21 अप्रैल को क्षेत्र की एक किशोरी ने लमगड़ा थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत भारतीय न्यास संहिता (बीएनएस) की धारा 64 और पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर लमगड़ा थानाध्यक्ष राहुल राठी ने मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर (एसआई) कुमकुम धानिक को सौंपी। जांच अधिकारी ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और अतिरिक्त धाराएं जोड़कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
एसआई कुमकुम धानिक ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मामले में गोपनीयता बरतते हुए पीड़िता की पहचान को सुरक्षित रखा है।
लमगड़ा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है। मामले की आगे की जांच जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद