अल्मोड़ा…. शौचालय में गया किशोर, गुलदार ने कर दिया हमला

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिले में गुलदार का आतंक बरकरार है। कई जगहों पर गुलदार दिन में ही लोगों पर हमला करने लगा है। बीते मंगलवार को लमगड़ा ब्लॉक के ग्राम राणाउ में 14 साल के किशोर पर शाम 4 बजे गुलदार ने हमला कर दिया। उसको उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाये जाने की मांग की है। बताया जाता है यहां पर पान सिंह बगडवाल का 14 साल का बेटा आनंद सिंह घर के आंगन के पास ही शौचालय के लिए गया था। इतने में ही गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार ने उसके हाथ, पीठ, पैर आदि हिस्सों में पंजा मार दिया। इस दौरान लोगों की आवाज पर गुलदार भागा। इसके बाद परिजन किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा लेकर पहुंचे। उसके पीठ पर गुलदार के पंजों से गहरे घाव थे। डा. नेमीचंद्र मीणा ने बताया कि शरीर में गुलदार के पंजे और बच्चे के छिटककर गिरने से अंदरूनी चोटे आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां नाइट हाउस पार्टी, 40 लड़के और 17 लड़कियां हिरासत में
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद