टिहरी भूस्खलनः सर्च अभियान में देर रात मिला एक और शव, अब तक इतने शव हो चुके बरामद

खबर शेयर करें

देहरादून। टिहरी जिले के चंबा टैक्सी पार्किंग में सोमवार को हुए भूस्खलन के बाद से रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। इस बीच एसडीआरएफ ने मलबे से देर रात एक और शव बरामद किया है। इससे पहले चार लोगों के शव बरामद हुए थे। अभी भी राहत और खोज अभियान जारी है।

यह जानकारी देते हुए एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के इंचार्ज राकेश रावत ने बताया कि रुकुम सिंह के पुत्र सोहन सिंह रावत (34) का शव देररात मलबे से निकाला गया। सोहन ग्राम किरगणी ब्लॉक थोलधार का रहने वाला था। सोमवार दोपहर लगभग एक बजे भूस्खलन के चपेट में आने से स्विफ्ट कार मलबे में दब गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने अभियान चलाकर पूनम खंडूरी (30) पत्नी सुमन खंडूरी, सुमन खंडूरी के पुत्र बच्चा खंडूरी (4), सुमन खंडूरी की बहन सरस्वती देवी (32) और प्रकाश (32) का शव बरामद किया था। अधिकारियों का कहना है कि भूस्खलन क्षेत्र के पास के दो परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। छह परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए नगर पालिका परिषद चंबा को नोटिस दिया गया है।हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद