कोहरे से हुआ हादसा…..कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, दो की मौत

खबर शेयर करें

किच्छा। कोहरे के चलते कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जहानाबाद पीलीभीत की नगर पालिका चेयरमैन ममता गुप्ता का पुत्र शिव गुप्ता अपने दो साथी आसिफ और शिवा गुप्ता के साथ मध्यरात्रि किच्छा से पीलीभीत की ओर जा रहे थे। इस दौरान किच्छा कोतवाली अंतर्गत कलकत्ता फार्म के पास उनकी फॉर्च्यूनर कार संख्या यूके03बी-2626 भूसे से भरे ट्रक में पीछे से टकरा गई। कार में सवार तीन लोगों में से नवाबगंज बरेली निवासी आसिफ और जहानाबाद पीलीभीत निवासी शिव गुप्ता पुत्र दुर्गाचरण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला

जबकि शिवा गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता बंगाली निवासी नवाबगंज बरेली उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके ने बताया मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद