यहां सड़कों और फुटपाथों पर हो रहे अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

हल्द्वानी।  सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए शुक्रवार को अमला सड़क पर उतर आया। फुटपाथों को खाली कराया गया और नो पार्किंग पर कार्रवाई की गई। इस बीच रेस्तरां से घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में मुखानी क्षेत्र में अभियान चलाया गया। पुलिस और नगर निगम की टीम ने जहां फुटपाथों को खाली कराया। वहीं नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस बीच कार्रवाई की भनक लगी तो अधिकांश अतिक्रमणकारी इधर-उधर चल दिए। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी पोखरी डिग्री कॉलेज में कारगिल विजय दिवस मनाया

अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने एक रेस्तरां से आठ घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद