पीपीई किट पहन बारात में नाचने लगा एम्बुलेंस चालक, जाने वजह

सजग पहाड़ (Sajag Pahad) Icon
खबर शेयर करें

सजग पहाड़: हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमण के बाद बेहद अधिक कार्य कर रहे हैं। कई लोग अपने परिवार से दूर हैं तो कुछ लोग दिन रात काम करने में जुटे हैं। कर्मचारी तनाव से भी बेहद अधिक परेशान हैं। ऐसे में हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) के पास गुजर रही बारात में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाला एंबुलेंस चालक अचानक पीपीई किट पहनकर बारात में थिरकने लगा। सोमवार रात करीब 11 बजे रामपुर रोड से बारात गुजर रही थी। बैंड-बाजे की धुन पर हंसता हुआ नूरानी चेहरा गीत पर बाराती थिरक रहे थे। तभी पीपीई किट में एक व्यक्ति पहुंचकर बीच बारात नाचने लगा। जिसे देख बारातियों में भगदड़ मच गई। कुछ देर जमकर ठुमके लगाने के बाद युवक चला गया, तब जाकर बारातियों की जान में आई।
हुआ यूं कि सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कोविड-19 के पेशेंट को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक महेश की ड्यूटी लगी हुई है। महेश सुबह दिन रात लगातार को भी पेशेंट को लाने ले जाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में जब सुशीला तिवारी अस्पातल के पास से बारात निकली तो उन्होंने बारात के साथ एंजॉय किया। महेश का कहना था कि काम का तनाव कम करने के लिए उसने बारात में नाचकर तनाव को कम करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  ईडी की टीम का हल्द्वानी में दवा कारोबारी के आवास पर छापा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद